Crime/ AccidentDrinksFEATUREDFoodGadgets

सोशल मीडिया पर सैनिक के बेटे पर लगाए गंभीर और भद्दे आरोप… 

धार्मिक भावनाओं को भड़काने को लेकर पुलिस में शिकायत…paonta Sahib…

animal image

Ashoka Times…28 april 2025

पांवटा साहिब में एक सिख युवक पर खालिस्तानी समर्थक होने के गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर बकायदा पोस्ट की गई है। जिसके कारण सिख समुदाय में काफी आक्रोश है।

इस बारे में पांवटा साहिब सिख समुदाय के लोगों में काफी रोष है, उन्होंने पुलिस को शिकायत सौंपते हुए कहा कि पांवटा साहिब बेहद शांत इलाका है यहां सभी धर्म एक दूसरे का सम्मान करते हैं ऐसे में कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर मदन चौधरी निवासी पांवटा साहिब द्वारा सूरजपुर के परमजीत सिंह पर खालीस्थानी समर्थन होने के गंभीर आरोप लगाते हुए पोस्ट वायरल की है जिसके कारण परमजीत सिंह के पिता जो की पूर्व सैनिक भी रहे हैं वह और उनका पूरा परिवार बेहद दुखी है। वहीं परमजीत सिंह के पिता हरबंस सिंह जो की फौज से रिटायर हैं उन्होंने कहा कि उनके बेटे परमजीत पर लगाए गए गंभीर आरोपों से वह आहत हैं उन्होंने उम्र भर इस देश की सेवा की है और आज उन्हें और उनके परिवार को बेहूदा आरोपों में घसीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब का माहौल खराब नहीं होना चाहिए और जिन्होंने भी उनके बेटे की गलत आरोपों के साथ पिक्चर वायरल की है उन पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

animal image

इस बारे में सिख समाज के परविंदर सिंह, जो कि कांग्रेस के नेता भी हैं, उन्होंने पुलिस और प्रशासन को आग्रह किया है कि पांवटा साहिब का माहौल खराब करने वाले व्यक्ति मदन चौधरी को गिरफ्तार किया जाए अगर पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो सिख समुदाय सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी। इस दौरान सिख समुदाय के परविंदर सिंह, व परमजीत सिंह के साथ दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।

वही इस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दी गई है। पांवटा साहिब का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। जल्दी ही  इस पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *