BusinessNews

पुर्व सैनिक के बेटे को खालिस्तान समर्थक बताने वाले ने मांगी पुलिस थाने में माफी…

पांवटा साहिब : सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक से हिन्दू संगठनों ने किया किनारा….

animal image

Ashoka Times…30 अप्रैल 2025

पूर्व सैनिक के बेटे को खालिस्तान समर्थक बताने वाले मदन चौधरी ने अपनी पोस्ट को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगी है। और भविष्य में इस तरह की भड़काऊ ब्यानों से दूर रहने के लिए आश्वस्त किया है।

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक मदन चौधरी ने माफी मांगते हुए कहा कि सिख समुदाय हिंदू समाज का अभिन्न अंग है । भविष्य में सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी नहीं करने का भी मदन चौधरी ने आश्ववासन दिया है। पूर्व सैनिक के बेटे परमजीत सिंह ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए आरोपी को माफ़ कर दिया है। बता दे कि आरोपी ने अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद सिख समुदाय के लोगों में रोष था और पुलिस को शिकायत भी सौंपी थी। यही नहीं सोशल मीडिया में भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लोगों ने कमेंट किए थे इधर पुलिस स्टेशन में शिकायत मिलने के बाद मदन चौधरी बृजेश कोशिश और संदीप कुमार को थाने में तलब किया गया जिसके बाद दोनों पक्ष आज सुबह पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन पहुंचे

animal image

हिंदू संगठन के बृजेश कोशिश और संदीप कुमार ने कहा कि आरोपी ने अपनी मर्जी से पोस्ट डाली थी तथा मदन चौधरी उनके हिंदू संगठन या हिंदू जागरण मंच का हिस्सा नहीं है इसके बाद दोनों पक्षों के मौजिज लोगों ने फैसला करवाया तथा भाईचारा कायम रखने के लिए शहर में सभी लोगों से आह्वान किया

एसएचओ देवी चंद नेगी ने कहा कि पुलिस स्टेशन में आरोपी द्वारा लिखित में माफीनामा देने पर और दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद पुलिस ने शिकायत को बंद कर दिया है  और आरोपी मदन चौधरी को भी आगे से ऐसी कोई पोस्ट न डालने के निर्देश दिए गए हैं यदि आगे से कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *