पुर्व सैनिक के बेटे को खालिस्तान समर्थक बताने वाले ने मांगी पुलिस थाने में माफी…
पांवटा साहिब : सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक से हिन्दू संगठनों ने किया किनारा….

Ashoka Times…30 अप्रैल 2025
पूर्व सैनिक के बेटे को खालिस्तान समर्थक बताने वाले मदन चौधरी ने अपनी पोस्ट को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगी है। और भविष्य में इस तरह की भड़काऊ ब्यानों से दूर रहने के लिए आश्वस्त किया है।
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक मदन चौधरी ने माफी मांगते हुए कहा कि सिख समुदाय हिंदू समाज का अभिन्न अंग है । भविष्य में सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी नहीं करने का भी मदन चौधरी ने आश्ववासन दिया है। पूर्व सैनिक के बेटे परमजीत सिंह ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए आरोपी को माफ़ कर दिया है। बता दे कि आरोपी ने अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद सिख समुदाय के लोगों में रोष था और पुलिस को शिकायत भी सौंपी थी। यही नहीं सोशल मीडिया में भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लोगों ने कमेंट किए थे इधर पुलिस स्टेशन में शिकायत मिलने के बाद मदन चौधरी बृजेश कोशिश और संदीप कुमार को थाने में तलब किया गया जिसके बाद दोनों पक्ष आज सुबह पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन पहुंचे

हिंदू संगठन के बृजेश कोशिश और संदीप कुमार ने कहा कि आरोपी ने अपनी मर्जी से पोस्ट डाली थी तथा मदन चौधरी उनके हिंदू संगठन या हिंदू जागरण मंच का हिस्सा नहीं है इसके बाद दोनों पक्षों के मौजिज लोगों ने फैसला करवाया तथा भाईचारा कायम रखने के लिए शहर में सभी लोगों से आह्वान किया
एसएचओ देवी चंद नेगी ने कहा कि पुलिस स्टेशन में आरोपी द्वारा लिखित में माफीनामा देने पर और दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद पुलिस ने शिकायत को बंद कर दिया है और आरोपी मदन चौधरी को भी आगे से ऐसी कोई पोस्ट न डालने के निर्देश दिए गए हैं यदि आगे से कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।