AfricaAmericaAsiaAustraliaHimachal PradeshLifestyleNatureOthersTechTrendingWorld

100 फीट ऊपर जान पर खेल कर बचाई पक्षी की जान….Singh is King….देखें विडियो…

 

animal image

Ashoka Times….25 March 2025

आज के दौर में जहां भाई-भाई की जान का दुश्मन बना है ऐसे में एक पक्षी की जान बचाने के लिए 100 फीट ऊपर लटक कर अपनी जान को दांव पर लगाना यह केवल सरदार जी ही कर सकते हैं।

पांवटा साहिब के सरस्वती विद्या मंदिर में करीब 100 फीट ऊपर एक पक्षी तीन दिनों से भूखा प्यासा डोर में फंसा हुआ था ऐसे में स्थानीय निवासी द्वारा पक्षी के रैस्क्यू के लिए एक बार फिर स्नेक मैन भूपेंद्र सिंह सामने आए। क्रेन से लटक कर तकरीबन 100 फीट ऊपर अपनी जान पर खेल कर रहे पक्षी का रैस्क्यू कर पाए।

animal image

आप सोचिए एक पक्षी के लिए 100 फीट ऊपर कुछ रसियों के सहारे लटकाना और सफल रेस्क्यू करना कितनी बड़ी चुनौती रहती है। लेकिन भूपेंद्र सिंह द्वारा बाकायदा इस बार भी पक्षी की जान बचाने की चुनौती को स्वीकार कर उसे बचा लिया गया। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने तालिया से उनकी प्रशंसा की। भूपेंद्र सिंह का कहना है कि बेजुबान जानवरों के लिए वह ईश्वर का आशीर्वाद लेकर उनकी मदद के लिए उतर पड़ते हैं उन्हें पूरा विश्वास है कि जब वह किसी बेजुबान की मदद करते हैं तो ईश्वर उनकी मदद जरूर करता है और वह आगे भी इस तरह के रिस्क करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *