होला मोहल्ला पर लाखों ने नवाया शीश…भव्य नगर किर्तन का भी आयोजन….
Ashoka Times….13 March 2025

पांवटा साहिब में होला मोहल्ला के अवसर पर पांवटा के ऐतिहासिक – गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पातशाही दसवीं द्वारा गुरुवार को भव्य नगर – कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा युवाओं द्वारा प्राचीन युद्ध कला गत्तका का सुंदर प्रदर्शन किया गया।
सैंकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से दोपहर एक बजे प्रारंभ हुआ जो कि गीता भवन मुख्य बाजार से होता हुआ बद्रीपर चौंक की परिक्रमा कर वापिस गुरुद्वारा पांवटा साहिब पहुंचा, जहां पर आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया। इस दौरान नगर कीर्तन की अगवाई गुरु के पंज प्यारों द्वारा की गई। सुंदर झांकियों के अलावा बड़ी संख्या में पड़ोसी राज्यों से हजारों की संख्या में आई संगतों ने इस भव्य नगर कीर्तन में भाग लिया। मीत प्रधान जोगा सिंह, प्रबंधक जागीर सिंह, महासचिव हरप्रीत सिंह, सह-प्रबंधक गुरमीत सिंह के अलावा सभी सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बता दें कि पिछले 341 सालों से होला मोहल्ला का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान गुरुद्वारा श्री पावटा साहिब में लाखों की संख्या में लोग शीश नवाते हैं। इस दौरान गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में भी हर रोज हजारों लोगों के लिए लंगर और रहने का प्रबंध किया जाता है जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा चुनौती भरा कार्य होता है।