Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

बरेली से लाई जा रही थी कमर्शियल क्वांटिटी में स्मैक… पुलिस विशेष दल को बड़ी कामयाबी…

Ashoka Times….19 april 2025

animal image

हिमाचल प्रदेश सरकार के कड़े आदेशों के बाद अब नतीजे आने लगे हैं। सीमावर्ती क्षेत्र पांवटा साहिब में बरेली से लाई जा रही 112 ग्राम स्मैक के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

बता दे की पांवटा साहिब के उपमंडल पांवटा साहिब की Detection Cell टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। डिटेक्शन सेल की टीम ने बरेली, उतर प्रदेश के 26 वर्षीय व्यक्ति से 112 ग्राम स्मैक हीरोइन बरामद की है। पुलिस टीम ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब की डिटेक्शन सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पांवटा साहिब बस स्टैंड के पास 26 वर्षीय जुनैद खान पुत्र साबिर खान निवासी जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जा से 112 ग्राम स्मैक हीरोइन बरामद की है। बता दे कीह कमर्शियल क्वांटिटी स्मैक मिली है।

animal image

बता दे कि इस वक्त महिलाएं सबसे अधिक व्यापार स्नेक का कर रही है वार्ड नंबर 9 और 10 मे अभी भी समय के बड़े कारोबारी सीमावर्ती क्षेत्र होने का फायदा उठाते हुए, धड़ल्ले से काम कर रहे। इतना ही नहीं उन्होंने करोड़ रूपए की संपत्ति भी अर्जित की है।

जिस पर पुलिस टीम ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ मामले दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *