पांवटा साहिब से गुम हुई नाबालिक बच्ची देहरादून रेलवे स्टेशन मिली…
Ashoka Times…16 april 2025

पांवटा साहिब – बीते कल एक नाबालिक बच्ची पांवटा साहिब से लापता हो गई थी जो की देहरादून रेलवे स्टेशन पर पुलिस को मिली है।
नाबालिक लड़की पांवटा साहिब के शुभखेड़ा से किताबें लेने निकली थी। लेकिन अचानक लापता हो गई थी। लेकिन अब देहरादून रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने बच्ची को अकेला पाया पुछताछ करने पर मां बाप से संपर्क किया किया बच्ची को मां के सुपुर्द कर दिया। बच्ची मां की डांट से नाराज हो कर बिहार अपने गांव जाने की फिराक मे थी उस से पहले ही पुलिस की नजर में आ गई।