Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

पांवटा साहिब में 35 लाख नशीली गोलियां मिली या 19 लाख….?

Ashoka Times….26 april 2025

animal image

पांवटा साहिब के सूरजपुर पर में 35 लाख नशीली गोलियां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अमृतसर ने बरामद की। वही सिरमौर और पांवटा साहिब के ड्रग्स अधिकारी अब ब्यान दे रहे हैं कि 19 लाख नशीली गोलियां पांवटा साहिब से मिली है। आखिर सच कौन बोल रहा है। बता दे कि Ashoka Times द्वारा सबसे पहले इस बड़ी नशीली दवाओं की खेप का खुलासा किया था।

सवाल ये पैदा होता है कि आखिरी इतनी बड़ी तादाद में नशीली गोलियां पांवटा साहिब पहुंची कैसे, क्योंकि एक अकेला व्यक्ति इतना बड़ा अवैध तस्करी का कारोबार नहीं कर सकता या तो आरोपी कौशिक का कोई साथी ड्रग्स विभाग में है या फिर बाहर,

35 लाख नशीली गोलियां या 19 लाख…

animal image

अमृतसर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जिसने आधिकारिक पुष्टि The tribune अखबार को दी है जिसमें उन्होंने 35 लाख नशीली गोलियां बरामद करने की बात कही है। और कोर्ट में भी 35 लाख नशीली गोलियां दिखाई गई होंगी। वहीं दूसरी ओर जिला ड्रग्स अधिकारी सन्नी कौशल और पांवटा साहिब के इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कथित तौर पर अमर उजाला को बयान दिया है जिसमें उन्होंने पांवटा साहिब के गोदाम से 19 लाख नशीली गोलियां बरामद की गई है। अब सवाल यह है पैदा होता है कि आखिर सच कौन बोल रहा है।

अब तक नहीं हुई कार्रवाई….

 

बता दें कि जिला सिरमौर ड्रग सिक्योरिटी की ओर से कब तक कोई भी कार्रवाई इस बड़ी तस्करी पर नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि 1 करोड़ से अधिक गोलियां तस्करी मामले में कौशिक नाम का व्यक्ति दिल्ली और पंजाब में पहले से ही  ब्लैक लिस्ट किया गया था और पंजाब की अमृतसर में भी वांटेड था । ऐसे में पांवटा साहिब जैसी जगह पर आकर कौशिक नामक व्यक्ति बड़ी आसानी से न केवल लाइसेंस लेता है बल्कि नशीली दवाओं का व्यापार भी शुरू करता है। यहां पर ड्रग्स विभाग की पूरी कार्यप्रणाली गंभीर सवालों के घेरे में है। साथ ही पावटा साहिब में इंस्पेक्शन करने वाले अधिकारियों पर भी सवाल खड़े होते हैं।

वही इस पूरे मामले में सिरमौर ड्रग्स अथॉरिटी अधिकारियों का कोई भी पक्ष सामने नहीं आया है। अगर कोई भी पक्ष उनके सामने आता है तो वह भी प्रकाशित किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *