AfricaAmericaAsiaAustraliaHimachal PradeshLifestyleNatureOthersTechTrendingWorld

पांवटा साहिब के राजवीर वालिया का राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चयन….

Ashoka Times…30 March 2025

animal image

पांवटा साहिब के राजवीर वालिया का राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चयन हुआ है । वह मणिपुर में खेले जाने वाले राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की टीम से खेलेंगे।

जिला ऊना में आयोजित अंडर-19 बॉयज राज्य स्तरीय मेजर गेम टूर्नामेंट में फुटबॉल खिलाड़ियों के समग्र प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बेहतरीन खिलाड़ियों को संजोकर राष्ट्रीय स्तर के लिए टीम तैयार की गई है। खिलाड़ियों को इम्फाल, मणिपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्कूल गेम में भाग लेने के लिए चुना गया है…

बता दे की जिला सिरमौर से भी दो बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल टीम में शामिल किया गया है जिसमें पांवटा साहिब के राजवीर वालिया पुत्र विशाल वालिया और नाहन के त्रिजल ठाकुर पुत्र अनिल ठाकुर का चयन हुआ है। इस बारे में राजवीर वालिया ने बताया कि उनके लिए यह गर्व के क्षण है कि वह हिमाचल प्रदेश फुटबॉल टीम का हिस्सा होंगे उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही एक बेहतरीन स्पोर्ट्समैन बनना चाहते रहे हैं भविष्य विवाह हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी ऊंचा करने का भर्षक प्रयास करेंगे।

animal image

15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होंगे टूर्नामेंट…

15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक राष्ट्रीय स्कूल टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल / हेडमास्टर को निर्देश दिया गया है कि वे फुटबॉल के खिलाड़ियों को जीएनएसएस खड्ड जिला ऊना में आयोजित किए जा रहे कोचिंग कैंप के लिए भेजें। 07-04-2025 से 08-04-2015 तक। खिलाड़ी उचित बिस्तर, खेल किट, पहचान पत्र, आधार कार्ड की सत्यापित प्रति, संबंधित खिलाड़ी की मैट्रिकुलेशन की मूल अंक तालिका या जन्म प्रमाण पत्र, पिछली मार्कशीट और उनके दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं लाना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *