Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

पांवटा साहिब के माजरा में दो दुकानों में लगी आग जलकर सब स्वाह…

दुकान मालिक बोले अज्ञात लोगों ने जानबूझकर लगाइ आग…

animal image

Ashoka Times…18 april 2025

पांवटा साहिब के मजरा में दो कपड़े जूते की दुकानों में अचानक आग भड़क उठी जिसके कारण युवाओं की कई वर्षों की मेहनत स्वाह हो गई।

पांवटा के माजरा बाइपास में कुछ दुकानों में आग लगने से लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। जानकारी के अनुसार आसिफ अंसारी व सोहेब राणा की दुकान में देर रात दो या तीन बजे आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। वही जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक पूरी तरह से सब कुछ जल चुका था।

animal image

जानकारी के अनुसार आसिफ अंसारी व सोहेब राणा की दुकान में देर रात दो या तीन बजे आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। दुकान मालिकों का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों के द्वारा उनकी दुकान में आग लगाई गई है, जिसकी सूचना उनको सुबह चार बजे करीब मिली। यह आग स्टोर का दरवाजा तोड़ कर लगाई गई। माजरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है व मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *