दिनेश को 40 दिन से नहीं मिला पानी….विभाग विफल… मुख्यमंत्री से गुहार
Ashoka Times…17 april 2025

सिरमौर जिला के जल शक्ति मंडल नौहराधार के तहत आने वाली भाटन भुजोंड पंचायत की बस्ती में रहने वाले दिनेश कुमार पिछले 40 दिनों से पानी नहीं मिल रहा है।
दिनेश कुमार का कहना है कि उनके नल में 1 बूंद पानी नहीं आया है। उन्होंने कहा कि, JE Bogdhar section से कई शिकायतों के बाद वह CM Helpline पर भी complete कर चुके हैं, मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ। ऐसे में उन्हें करीब 2 KM दूर से पानी ढोना पड़ता है। दिनेश के अनुसार पानी आए तो वह सुक्खू सरकार के फैसले के अनुसार 100 ₹ Bill देने को भी तैयार हैं।
कनिष्ठ अभियंता बोगधार तिलकराज वर्मा के अनुसार उनके section के 24 गांव के लिए महज एक लाख लीटर पानी उपलब्ध होने के चलते 2 दिन बाद एक दिन Supply बंद रखी जाती है। उन्होंने कहा कि, आज शिकायतकर्ता के घर के लिए पानी मिल पाएगा।