BusinessNews

डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल में परशुराम जन्मोत्सव पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन…

Ashoka time’s…28 April 

animal image

आज दिनांक 28.04.2025 को डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सबसे पहले भगवान परशुराम के मंत्र का उच्चारण किया गया । 

इसके बाद विद्यालय के अध्यापक धनवीर ने भगवान परशुराम के उज्जवल चरित्र और जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान परशुराम मातृ-पितृ भक्ति, तपस्या , ब्रहमचार्य और सक्ति का एक जीवन्त उदाहरण हैं। उन्होने 21 बार धरती को उन क्षत्रियों से विहीन किया जो सत्ता और षक्ति के मद में मानवता को भूल चुके थे। विद्यालय के अध्यापक सत्यप्रकाश शर्मा ने भगवान परशुराम के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान परशुराम की जयंती नहीं जन्मोत्सव मनाया जाता हैं क्योंकि वह आज भी अजर और अमर है। भगवान परशुराम की गिनती सात चिरंजीवी में होती है।

विद्यालय की अध्यापिका रीना अग्रवाल ने भगवान परशुराम के उज्जवल चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान परशुराम ने जीवन भर अपने माता-पिता की आज्ञा की अनुपालना कि वह सच्चे मातृ-पितृ भक्त थे। हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म ऐसे भूभाग पर हुआ जो भगवान परशुराम से भी जुड़ा है, जहां पर भगवान परशुराम ने तपस्या की थी ।

animal image

विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ने इस पावन अवसर पर अपने विचार अभिव्यक्त कहा कि हम सभी को भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मातृ-पितृ भक्त बनना चाहिए । परशुराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सभी विद्यार्थियों को भगवान परशुराम से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह हमें सदा सन्मार्ग पर चलने , अपने माता-पिता और गुरूजनों के मान-सम्मान को बनाए रखने , सच्चा इन्सान बनने और इस समाज में एक सम्मानित नागरिक के रूप में स्थापित होने का आर्शीवाद प्रदान करें ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य , समस्त स्टाॅफ और विद्यार्थी उपस्थित थे ।

प्रधानाचार्य

डी0ए0वीएन0

पब्लिक स्कूल ददाहू

जिला सिरमौर हि0प्र0 -173022

9418182257, 9816852257

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *