AfricaAmericaAsiaAustraliaHealthHimachal PradeshLifestyleNatureOthersTechTrendingWorld

जी लैबोरेट्रीज और थ्री बी हैल्थ केयर की दवाओं के सैंपल फेल…36 प्रकार के दवा सैंपल फेल…हिमाचल प्रदेश 

 

animal image

Ashoka Times….30 March 2025

राज्य दवा नियामकों की जांच में हिमाचल के विभिन्न उद्योगों में निर्मित 36 प्रकार की दवाओं के सैंपल फेल हुए है। यह खुलासा सीडीएससीओ द्वारा जारी फरवरी माह के ड्रग अलर्ट में जारी हुआ है।

हिमाचल प्रदेश में बन रही दबाव के सैंपल हर वर्ष बड़ी तादाद में फेल हो रहे हैं। इनमें बुखार, शरीर दर्द, एसिड, एलर्जी, अल्सर और संक्रमण समेत कई दवाइयां हैं। इन दवाओं व इंजेक्शन का निर्माण पांवटा साहिब, सोलन, कालाअंब, बद्दी, नालागढ़, बरोटीवाला, परमाणु, कांगड़ा के संसारपुर टैरेस स्थित दवा निर्माण इकाइयों में हुआ है। ।

animal image

थ्रीबी हेल्थकेयर पौंटा साहिब की दवा एम्ब्रोक्सोल हाइड्रोक्लोराइड सिरप के सैंपल फेल हुए हैं। एम्ब्रोक्सोल कफ को पतला करने और तोड़ने का काम करता है और इसका उपयोग सांस की बीमारियों के उपचार में किया जाता है । इसके अलावा जी लैबोरेट्रीज पांवटा साहिब की दवा पैरासिटामोल और एमॉक्सीसाइक्लीन के सैंपल फेल हुए हैं, एमॉक्सीसाइक्लीन एंटीबायोटिक दवा है। इस दवा का उपयोग मध्य कान में संक्रमण, स्ट्रेप गले, निमोनिया, त्वचा संक्रमण, ओडोन्टोजेनिक संक्रमण और मूत्र पथ के संक्रमण जैसे जीवाणु संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है।

इसके अलावा हेल्थ बॉयोटेक बद्दी की दवा एड्रेनालाइन बिट्राटेंट इंजैक्शन, एमिनोफाइलीन इंजैक्शन 10, हेल्थ बॉयोटेक की दवा बुपीवाकेन इंजेक्शन, हिग्स हेल्थकेयर बरोटीवाला की, दो दवा कंपाउंड सोडियन लैकेट इंजेक्शन, मार्टिन एंड ब्राउन उद्योग बद्दी की दवा कार्बोक्सिमिथाइलसेलुलोज सोडियन आईड्राप, पुष्कर फार्मा कालाअंब की दवा फेनीटोइन इंजेक्शन, मार्टिन एंड ब्राउन उद्योग की दवा रेबेप्राजोल सोडियम इंजेक्शन व पॉलीविन विटामिन बी कॉम्प्लेक्स इंजेक्शन, वी लैबोट्रीजन सोलन की दवा लाइनजोलिड इंजेक्शन एमजी 600, विगंस बॉयोटेक बद्दी की दवा नॉरफ्लोक्सिन एमजी 400 शामिल हैं।

वहीं हिमाचल प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में दवाओं की गुणवत्ता सुधारने को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *